गुरुग्राम, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम जिले के गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक दंपति ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की टक्कर के बाद पुरुष का शव करीब 100 मीटर तक पटरियों पर घिसटता चला गया। इससे शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और अंग दूर-दूर तक बिखर गए। वहीं, महिला की भी मौके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय दिल्ली से राजस्थान की ओर जाने वाली स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि उसने ट्रैक किनारे दो लोगों को बैठे देखा था। ट्रेन को पास आता देख अचानक पुरुष उठा और ट्रैक के बीच में आ गया। उसे ऐसा करते दे...