गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत, गुरुग्राम नगर निगम ने आज सेक्टर-37सी स्थित एल्सप्लानेड मॉल में एक भव्य हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के मेयर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मेयर राज रानी मल्होत्रा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, पार्षद महावीर यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक राज मल्होत्रा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, और बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसायटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव भी मौजूद थीं। मेयर राज रानी मल्होत्रा ने बच्चों और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। ड...