हिन्दुस्तान, अगस्त 27 -- गुरुग्राम के बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय (विश्वविद्यालय) में पढ़ाई कर रही 19 साल की बीटेक की एक छात्रा हॉस्टल के कमरे में फंदे पर झूलती मिली। छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही अब तक मौत के कारण कारणों का पता चल पाया है। मंगलवार को पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार विश्वविद्यालय के हॉस्टल की छठी मंजिल पर बने कमरे में मंगलवार देर रात बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा भूमिका फंदे पर लटकी मिली। छात्रा मूल रूप से अलवर राजस्थान की रहने वाली थी। परिजनों की मानें तो सोमवार देर रात को जब भूमिका की रूममेट वापस आई तो कमरा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो उसने वार्डन को बुलाया। वार्डन ने सिक्योरिटी गार्ड और कारपेंटर की मदद से दरवाजा तोड़ा तो...