गौरव चौधरी, अक्टूबर 10 -- दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH-48) पर स्थित मानेसर में गुरुवार रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान की एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि उनके दो सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मानेसर की पहाड़ी के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला आगे ट्रैफिक जाम में रुकी हुई तीन कारों को रौंदता हुआ निकल गया।जाम में खड़ी गाड़ियों पर टूटा कहर घटना गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब मानेसर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बने फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। जयपुर की ओर से आ रहा एक स्टील रोल से लदा भारी ट्राला तेज रफ्तार में मानेसर की ओर बढ़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राला चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और ब्रेक फेल होने के कारण उसने सड़क पर रुकी हुई तीन गाड़ि...