गुरुग्राम, सितम्बर 23 -- गुरुग्राम के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के बंगले पर सुरक्षा में तैनात एक सिपाही मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रात के सन्नाटे में सामने आई, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।रात 2:30 बजे का हिला देने वाला खुलासा सिविल लाइंस थाने के SHO कृष्ण कुमार ने बताया कि 49 साल के मृतक सिपाही झज्जर के सुखपुरा गांव का रहने वाले थे। वो बंगले के प्रवेश द्वार पर बने गार्ड रूम में बेसुध हालत में मिला। उनके साथ ड्यूटी पर मौजूद एक अन्य सिपाही ने उन्हें बेहोश देखा और तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। SHO कृष्ण कुमार ने कहा, 'हमें शक है कि सिपाही ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हो सकता है, जिससे उसकी मौत हुई।...