नई दिल्ली, मई 8 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। वहीं गुरुग्राम में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। पंजाब में भी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आपातकालीन तैयारियों को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इस बीच, हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। छात्रों के परिजनों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी गई है। वहीं, पंजाब में भी सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा देर शाम जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियों को देखते हुए अगले आदेश तक द...