गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मई 30 -- दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक स्कूल टीचर को साथी द्वारा ब्लैकमेल कर चार साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित टीचर का आरोप है कि आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए हुए थे, जिसके आधार पर वह उसे ब्लेकमेल कर सालों से दुष्कर्म कर रहा था। महिला टीचर की शिकायत के आधार पर थाना भोंडसी पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है। भोंडसी पुलिस में शिकायत देकर एक महिला ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। इस स्कूल में 2021 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला अजीत प्रताप कुशवाह नौकरी करता था। फिलहाल वह भोंडसी इलाके की भिवानी एंक्लेव कॉलोनी में रहता है।मानसिक, शारीरिक, आर्थिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप आरोप है कि स्कूल में बातचीत करने के दौरान उनके बीच दोस्ती हो गई थी। 6 नवंबर, 20...