गुरुग्राम, जुलाई 30 -- गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के हमले की एक और खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर सैर कर रही एक महिला पर पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। सैर कर रहे लोगों ने महिला को बड़ी मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी हुई है।पूरी ताकत से हमला किया, नीचे गिरा लिया पीड़ित महिला गोल्फ कोर्स रोड की एक सोसाइटी में रहती है और सुबह सात बजे सैर पर निकली थी। सामने से एक महिला अपने हस्की कुत्ते के साथ उसके पास से निकालने लगी तो कुत्ते ने सैर कर रही महिला पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते ने झपट कर हमला किया। हालांकि उसकी मालकिन ने उसकी चेन कस कर पकड़ी ह...