गुरुग्राम, नवम्बर 18 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के तहत बसई मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट के निर्माण की अड़चनें जल्द दूर होंगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की संयुक्त टीम मंगलवार को करीब ढाई किमी लंबे इस मेट्रो रूट की पैमाइश करेगी। एचएसवीपी ने गांव बसई स्थित तालाब से लेकर सेक्टर-101 (द्वारका एक्सप्रेसवे) तक 60 मीटर चौड़ी सड़क विकसित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है। तालाब के साथ रेलवे लाइन को पार करते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो का रूट तैयार होना है। निर्माण के रास्ते में कुछ मकान आ रहे हैं। ऐसे में एचएसवीपी की तरफ से अधिग्रहीत जमीन की पहचान करके पैमाइश की जाएगी। इस दौरान जांच की जाएगी कि अधिग्रहीत जमीन में मकानों का निर्म...