गुरुग्राम, दिसम्बर 26 -- गुरुग्राम में सुशील ऐमा मार्ग पर बरसाती नाला निर्माण की अड़चन दूर हो गई है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने दो दिन पहले गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को बरसाती नाले के निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है। इस बरसाती नाले के निर्माण पर करीब 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एंबीयंस मॉल के पास बरसाती नाला नंबर एक निकलता है, जो उद्योग विहार से सुशील ऐमा मार्ग होता हुआ दिल्ली के नजफगढ़ नाले में मिलता है। साल 2016 में उद्योग विहार में भारी जलभराव के मद्देनजर जीएमडीए ने उद्योग विहार में ओल्ड दिल्ली रोड तक बरसाती नाले की चौड़ाई को बढ़ाकर सवा 4 मीटर कर दिया था। सुशील ऐमा मार्ग पर बरसाती नाले की चौड़ाई बढ़ाने की दिशा में काम शुरू...