गुड़गांव, नवम्बर 12 -- सख्ती:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के तुरंत बाद गुरुग्राम को रेड अलर्ट पर डाल दिया गया है। दिल्ली से सटे और देश के कॉर्पोरेट हब होने के कारण गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर भर में एक व्यापक सघन जांच अभियान शुरू किया गया है, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की पहचान करना है। पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के बाद सदर बाजार, जामा मस्जिद, साइबर सिटी, सोहना रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीमें फ़ील्ड में उतरकर सघन जांच कर रही हैं। खासकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां दूसरे राज्यों, विशेषकर जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, नॉर...