गुरुग्राम, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम में सिटी बसों के लिए किराये में बदलाव किया गया है। नई किराया दरें 24 सितंबर से प्रभावी हो गई है। वर्तमान में शहर के 23 मार्गों पर 150 आधुनिक पर्यावरण-अनुकूल बसें चलती हैं। इस साल जीएमसीबीएल के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होने की उम्मीद है। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने शहर में अपने सभी मार्गों पर नया बस किराया लागू की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नई लागू की गई किराया योजना में 6 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 10 रुपए का भुगतान करना होगा, 6 किलोमीटर से अधिक और 13 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को 20 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि 13 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए 30 रुपए किराया लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नई किराया योजना 24 सितंबर से प्रभावी ...