गुरुग्राम, अगस्त 17 -- गुरुग्राम में जलभराव, करेंट से मौतें, कूड़े के ढेर और आवारा पशुओं की समस्याओं के समाधान को लेकर हरियाणा की नायब सिंह सैनी की सरकार ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। हरियाणा सरकार ने समस्याओं के समाधान के लिए अपने एक शीर्ष नौकरशाह को गुरुग्राम में तैनात कर दिया है। हरियाणा सरकार के इस शीर्ष अधिकारी ने गुरुग्राम में ही डेरा डाल दिया है। उन्होंने जिले की समस्याओं का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को अतिक्रमण, आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने और जलभराव वाली जगहों की पहचान करने के आदेश दिए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी और उनकी सरकार का यह ऐक्शन जलभराव, करेंट से होने वाली मौतें, कूड़े के ढेर और आवारा पशुओं की शिकायतों की घटनाओं के बाद सामने आया है। जारी बयान के अनुसार, बीते 5 दिनों से हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश...