गुरुग्राम। दीपक आहूजा, सितम्बर 7 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आईएमटी चौक फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। महिला के शरीर पर चोटों के निशान हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है और शव को ठिकाने लगाने के नीयत से फ्लाईओवर के नीचे सुनसान क्षेत्र में फेंका है। गुरुग्राम पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार सुबह नौ बजे गुरुग्राम पुलिस को एक विदेशी महिला के शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस ने जांच में पाया कि शव से थोड़ी दूरी पर महिला के कपड़े पड़े थे। मृतका के शरीर से निकल रहा खून जम चुका था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।...