गुरुग्राम, मई 29 -- दिल्ली से सटे पश्चिम गुरुग्राम में हाल ही में नई संशोधित आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की गई। इस दौरान हरियाणा सरकार की झोली बंपर तरीके से भर गई और उसे उम्मीद से 10 प्रतिशत ज्यादा राशि प्राप्त हुई। नीलामी में 83 रिटेल जोन्स में से 62 के लिए शराब दुकानों का आवंटन किया गया, जिससे राज्य सरकार को कुल 1,270.27 करोड़ रुपए की कमाई हुई। 26 से 27 मई तक दो दिन चली ऑनलाइन नीलामी में 1,152.27 करोड़ रुपए के कुल आरक्षित मूल्य से 10.24% अधिक बोलिया मिलीं, जिसे अधिकारियों ने मौजूदा बाजार स्थितियों के बीच संतोषजनक बताया। इस ऑनलाइन नीलामी के दौरान DLF फ़ेज़ 3 जोन के लिए सबसे अधिक 64 करोड़ रुपए की बोली लगी। इसके साथ ही वह सभी जोन की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके बाद शंकर चौक के लिए 62 करोड़ रुपए, बजघेरा चौक ...