गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 18 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित शंकर चौक पर नमो भारत ट्रेन के साइबर सिटी स्टेशन की जगह तय करने को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने छह सदस्यीय हाई लेवल एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी यह जांच करेगी कि यदि निर्धारित जमीन पर स्टेशन का निर्माण होता है तो उससे यातायात पर क्या असर पड़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली से लेकर बहरोड़ तक नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार योजना को मंजूरी दे चुकी है। केंद्र सरकार से अभी मंजूरी नहीं मिली है। एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन के तहत साइबर सिटी स्टेशन को एचएसआईआईडीसी के हरित क्षेत्र में तैयार करने की योजना बनाई है, जो अंडरग्राउंड होगा। एचएसआईआईडीसी ने 18 जून को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के न...