नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- गुरुग्राम में भाजपा पार्षद नरेश कटारिया की बेटी ने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले अपने माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बेटी ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने पर अड़े हुए हैं और उसे घर में बंधक बनाकर रखने की कोशिश कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए लड़की को उसके घर से सुरक्षित निकालकर सेफ हाउस में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, लड़की ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता ने उसके मोबाइल छीन लिए और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बावजूद उसने लैपटॉप का इस्तेमाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, जिला उपायुक्त, महिला आयोग और सेक्टर-9ए पुलिस स्टेशन को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी। यह भी पढ़ें- साइकिल सवार दवा व्यापारी को तेज रफ्तार क...