गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 24 -- अगर आप आईटीआई पास हैं और अच्छी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 25 जून को रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश-प्रदेश की कई कंपनियां नौकरी के इच्छुक युवाओं का चयन करने के लिए आने वाली हैं। इस रोजगार मेले में शामिल होकर आप भी बिना किसी पहचान या सिफारिश के अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोहना में 25 जून युवाओं को रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से रोजगार मेला लगाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों की कई कंपनियों में प्रशिक्षित युवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।इन पदों पर होगी भर्ती इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेने आ रही हैं। इन कंपनियों में फिटर, इलेक्ट्री...