गुरुग्राम। गौरव चौधरी, जुलाई 26 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर गुरुग्राम पुलिस ने भी जिले में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की जांच शुरू कर दी है। पहचान अभियान शुरू होते ही कई परिवारों ने शहर छोड़ दिया है। बांग्ला भाषी कई परिवार अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल की ओर लौटने लगे हैं। इन लोगों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। बंगाली मार्केट और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले परिवारों का आरोप है कि इससे डर का माहौल बन गया है। उनका कहना है कि जो लोग कई सालों से गुरुग्राम को अपना घर मानकर रह रहे थे, वे अब रातों-रात सामान समेटकर बसों और ट्रेनों से बंगाल के लिए निकल रहे हैं। सामान ट्रकों से भेजा जा रहा है। उत्पीड़न काआरोप : मूलरूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजुपर की अंजू आरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी प...