गुरुग्राम, अप्रैल 12 -- पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली से परेशान एक रेहड़ी-पटरी वाले ने ऐसा कुछ किया कि जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है और उसकी हिम्मत की दाद दे रहा है। उसकी बहादुरी की वजह से ना केवल आरोपी पुलिस जवान सस्पेंड हो गए बल्कि उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। यह मामला गुरुग्राम का है, जहां पर आरोपी पुलिसकर्मी चाय, पराठा बेचने वाले इस रेहड़ी-पटरी वाले को ठेला बंद करने की धमकी देकर हर महीने उससे 40 से 50 हजार रुपए तक की अवैध वसूली कर रहे थे। इसी बात से परेशान शख्स ने अपने ठेले पर कैमरा लगवा लिया, और पुलिस को पैसे देते हुए वीडियो बना लिए। फिर इस सबूत के साथ उसने पुलिस आयुक्त के पास शिकायत कर दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी ने चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार क...