गुड़गांव, जनवरी 16 -- गुरुग्राम। उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हरियाणा सरकार की पहल के तहत गुरुवार और शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिपा), सेक्टर-18 में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों और शिक्षकों ने भाग लिया। द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल पुष्पा अंतिल ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई अहम पहलुओं पर सीखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षकों को छात्रों से संवाद करने के तरीके, उनके व्यवहार और भावनात्मक बदलावों को समझने व मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का व्याव...