गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत-पाक युद्ध शुरू होने के साथ गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को जम्मू में रह रहे अपने परिजनों की चिंता सता रही है। वे परिजनों से गुरुग्राम में आने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन परिजन आने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वे अपनी जन्म और कर्मभूमि को नहीं छोड़ेंगे। उन्हें देश के जवानों पर पूरा भरोसा है। सेक्टर-95 स्थित सिग्नेचर रोजेलिया निवासी संगीता रानी ने बताया कि उसका मायका और ससुराल जम्मू में है। ससुराल तो जम्मू यूनिवर्सिटी के बिल्कुल पास है। युद्ध शुरू होने के बाद से परिजनों के संपर्क में हैं। ससुराल में उनके घर की छत के ऊपर से पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते दिखे, जिन्हें भारतीय सेना ने निष्क्रिय कर दिया। परिजनों को लेकर डर बना हुआ है। संगीता ने बताया कि जब उनके पति ने परिजनों से गुरुग्राम आने...