गुरुग्राम, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम सेक्टर-10 इलाके में एक छोटी सी कहासुनी ने भीषण खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जहां आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद हमलावरों ने एक युवक पर कुल्हाड़ी, तेज धार हथियारों और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। यह वारदात पीड़ित और आरोपियों के बीच हुई कहासुनी के ठीक एक दिन बाद हुई। ऐसा लगता होता है कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश निकालने के लिए सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की क्रूरता इस बात से पता चलती है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने अभिषेक को बुरी तरह से घायल कर दिया। Gurugram: छोटी कहासुनी का खूनी अंजाम! स...