अमरोहा, जून 17 -- मजदूरी करने गए युवक की गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी 18 वर्षीय रवि पुत्र थान सिंह गांव के ही अन्य मजदूरों के साथ 10 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम गया था। सोमवार दोपहर बाद सभी मजदूर पाटली रेलवे स्टेशन के पास काम कर रहे थे। रवि पानी लाने की बात कहते हुए चला गया। काफी देर तक नहीं आया तो अन्य मजदूरों ने उसकी तलाश की। बताया जा रहा है कि रवि का शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार सुबह परिजन शव लेने को गुरुग्राम रवाना हो गए। मृतक चार बहन-भाइयों में दूसरे नंबर का था। मां मुनेश का रो-रोकर बुरा हाल ...