गुरुग्राम, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के पास एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के उदेपुरी गांव के पास हरियाली पट्टी में बुधवार शाम एक मासूम लड़की का कटा हुआ सिर और हाथ-पैर मिला है। इस तरह मानव अंग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला काला जादू और तंत्र-मंत्र से जुड़ा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां कटे हुए बाल और लड़की की चोटी भी पड़ी हुई थी। इसके अलावा कटे हुए सिर, हाथ और पैर पर ऊपर से खून डाला गया था। इस मामले पर बात करते हुए एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मिले संकेत साफ इशारा कर रहे हैं कि 6-10 साल की बच्च...