गुरुग्राम | गौरव चौधरी, अगस्त 11 -- के गुढाणा गांव में आपसी कहासुनी और झगड़े के दौरान 33 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। उसे देर रात लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया जिसके बाद शख्स की मौत हो गई। घटना की शुरुआत 10 अगस्त की रात को हुई। शिकायतकर्ता मंजीत ने पुलिस को बताया कि वह गुढाणा गांव में सूअर फार्म की तरफ गए थे,जहां रितेश,क्रिश,दीपांशु और काकू सहित कुछ अन्य लोग हुक्का पी रहे थे। वहां रितेश और कुछ अन्य लोगों के बीच गाली-गलौज को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। जब मंजीत ने बीच-बचाव किया,तो कुछ अन्य लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद मंजीत के चाचा राजकुमार उन्हें समझाकर घर लेकर गए। रात करीब 11 बजे मंजीत ने अपने घर के बाहर शोर सुना। उन्होंने देखा कि काकू और दीपांशु अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर रितेश को लाठी,डंडों और लोहे की रॉड स...