गुरुग्राम, सितम्बर 20 -- गुरुग्राम के सेक्टर 51 स्थित महिला थाने में उस समय अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब दहेज उत्पीड़न के मामले में थाने पहुंची एक महिला और उसके पति ने पुलिस के सामने ही ही एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद फिलहाल सभी को जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़ाई इतनी हिंसक हो गई कि उन्हें अलग करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ गई। महिला थाने की हेड कॉन्स्टेबल नीलम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कन्हाई गांव निवासी पूजा ने अपने पति मनीष और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस द्वारा शिकायत की जांच शुरू की गई और गुरुवार को दोन...