नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि टेनिस खिलाड़ी के पिता ने ही की है। मृतका की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई है। हत्या के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है।आरोपी पिता गिरफ्तार मामला गुरुग्राम के सेक्टर-57 का है। यहां एक शख्स ने अपनी बेटी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ...