गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने यूनाइटेड वे ऑफ दिल्ली संस्था के साथ मिलकर कादीपुर में गुडगांव ग्रामीण महिला मंडल की महिलाओं को गीले कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने महिलाओं और बच्चों से घर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "अगर हर घर से शुरुआत होगी, तो स्वच्छ और स्वस्थ गुरुग्राम बनाने का सपना पूरा होगा।" उन्होंने सिंगल-यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया। वार्ड नंबर 10 के पार्षद महावीर यादव ने सभी से अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा...