गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 2 -- दिल्ली के सराय रोहिल्ला से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन को मेरठ की तर्ज पर चलाया जाएगा। भविष्य में नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर मेट्रो भी चलाई जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस रूट की संशोधित डीपीआर को मंजूरी देने के बाद बैठक में यह आदेश दिए कि नमो भारत के ट्रैक इस तरह तैयार किए जानें जिन पर भविष्य में मेट्रो भी चलाई जा सके। मई के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें हरियाणा सरकार के कई विभागों के अधिकारियों के अलावा एनसीआरटीसी के अधिकारी मौजूद थे। इसमें मुख्यमंत्री के आदेश को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने एक पत्र के माध्यम से जारी किया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा है कि मेरठ में निर्मित नमो भारत ट्रेन के ट्...