गुरुग्राम, दिसम्बर 27 -- मेरठ की तर्ज पर गुरुग्राम में भी नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन चलाई जा सकती है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) से गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा रूट पर नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर मेट्रो चलाने की सिफारिश की है। अधिकारियों का मानना है कि इससे कम दूरी के यात्रियों को लाभ मिलेगा। एनसीआरटीसी ने गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा व ग्रेटर नोएडा तक करीब 61 किलोमीटर लंबी नमो भारत ट्रेन के संचालन की योजना बनाई है। इस परियोजना के संचालन पर करीब 15745 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने एनसीआरटीसी से आग्रह किया है कि मेरठ की तर्ज पर एक ही ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो की व्यवस्था की...