गुरुग्राम, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम में वजीरपुर रोड पर गुरुवार रात को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, इस दौरान गांव मोहम्मदपुर के निकट प्रिंस होटल के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पांच लोगों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छह वर्षीय बच्ची सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार को मोहम्मदपुर निवासी युवक चला रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार सभी पांच लोग उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो काम के सिलसिले में गांव मोहम्मदपुर में मुन्ना लाल के मकान में किराए पर रह रहे थे। मृतकों की पहचान देवी ...