गुरुग्राम। गौरव चौधरी, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर स्थित नरसिंहपुर सर्विस लेन पर हालात चिंताजनक बने हुए हैं। जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार के आदेशानुसार, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मोर्चा संभाल लिया है और जल निकासी के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह से ही नरसिंहपुर सर्विस लेन पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे एक्सप्रेसवे पर यातायात की गति धीमी पड़ गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जीएमडीए के चीफ इंजीनियर विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, "नरसिंहपुर क्षेत्र में जलभराव एक बड़ी चुनौती है। हमने तुरंत 10 हा...