नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है। दिल्ली में रातभर भारी बारिश हुई। एनसीआर के शहरों में भी रुक-रुक कर बारिश देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के आंकड़े पर नजर डालें तो सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा के फतेहाबाद, जींद, हिसार, गुरुग्राम, रेवाड़ी और मेवात के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे ...