गुरुग्राम, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम में एक महिला ने मामूली कहासुनी के बाद रिश्ते में देवर लगने वाले एक युवक को छत से धक्का दे दिया था, जिसने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पूछताछ में बताया कि हत्या के इरादे से उसने युवक को छत से धक्का दिया था। गत 27 नवंबर को 34 वर्षीय मेवात निवासी रोहित को गंभीर अवस्था में सेक्टर-14 स्थित सरस्वती अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पिछले कुछ समय से घायल युवक सेक्टर-12 में व्यापार सदर के पास रह रहा था। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल युवक बयान देने की हालत में नहीं था। 30 नवंबर को पुलिस दोबारा अस्पताल में पहुंची तो रोहित ने पुलिस को बताया कि वह ढोल बजाने और रिक्शा चलाने का काम करता है। 24 नवंबर की...