गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 21 -- गुरुग्राम में सैकड़ों प्ले स्कूल बगैर अनुमति के संचालित हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि सात सौ से अधिक प्ले स्कूलों ने तय मानकों को लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। दो नोटिस मिलने के बाद भी इन प्ले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम अब भी अधूरे हैं। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से इन्हें बंद कराने और इनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त से सिफारिश की जाएगी। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से 700 प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिस भेजे गए थे, बावजूद संचालकों पर नोटिस का असर नहीं हुआ। इन स्कूलों में छोटे बच्चों को दो घंटे से आठ घंटे के लिए तीन से पांच हजार रुपये हर महीने फीस ली जा रही है। इन स्कूलों की कभी जांच भी नहीं हुई है। ऐसे में बिना प्रशासनिक अनुमति के छोटे भवनों...