गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मई 2 -- गुरुग्राम में आज सुबह आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी। शुक्रवार को गुरुग्राम शहर में दो घंटे में हुई 45 एमएम बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पर हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। इस कारण हाईवे पर जाम भी लग गया। जलभराव के कारण लगे जाम के बीच वाहन चालकों को हाईवे से रेंग-रेंग कर गुजरना पड़ा। वहीं, दूसरी और सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर रोड) पर चौकी के सामने एक बार फिर से सड़क धंस गई। सड़क धंसने के बाद कोई हादसा न हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वहां एहतियात के तौर पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को निकाला जा रहा है। बता दें कि यहां पर सड़क दो बार पहले भी धंस चुकी है।सोहना रोड पर जलभराव से ...