गुरुग्राम, जुलाई 31 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार कई घंटों तक हुई बरसात के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह होते ही शुरू हुई तेज बारिश ने गुरुग्राम की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। शहर के कई पॉश इलाकों से लेकर निचले इलाकों तक, हर जगह पानी भर गया। सबसे बुरा हाल दिल्ली-जयपुर हाईवे का रहा, जहां सिधरावली, राजीव चौक, सरहोल और सिग्नेचर टावर के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इन प्रमुख चौराहों पर वाहनों की 2 से 3 किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। जाम का मुख्य कारण केवल बारिश ही नहीं, बल्...