गुरुग्राम, फरवरी 22 -- गुरुग्राम के एक गांव में शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को लेकर तनाव फैल गया। यह वारदात जिले के कांकरोला गांव की अंबेडकर कॉलोनी में हुई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाशों ने अंबेडकर कॉलोनी में लगी बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी, जिसके बाद वहां तनाव फैल गया। इस वारदात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता के साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक FIR दर्ज कर ली। जिसमें बताया गया कि गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के एक कर्मचारी ने शुक्रवार रात को जब मूर्ति को देखा तो उसका सिर धड़ से अलग दिखाई दिया। इसके बाद उसने ग्रामीणों को इस ...