गुरुग्राम, जनवरी 15 -- एक बाइक सवार युवती से अश्लील हरकत करना एक युवक को तब भारी पड़ गया जब युवती ने बाइक से पीछा कर उसकी पिटाई कर दी। युवती ने तीन वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 12.5 हजार फॉलोअर्स है। उसके इस वीडियो पर अब तक आठ हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर कर उसके इस कदम की सराहना की। घटना 13 जनवरी की बताई जा रही है। युवती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए बाइक राइडिंग का कंटेंट शूट कर रही थी, तभी ई-रिक्शा में सवार एक युवक ने उसकी तरफ अश्लील इशारा किया। युवती ने ई-रिक्शा रुकवाया और जब युवक से ऐसा करने का कारण पूछा तो वह मुकर गया। इस पर युवती ने उसे बताया कि उसके बाइक के कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया है। इसके बाद युवती ने उसे...