गुरुग्राम, अप्रैल 22 -- गुरुग्राम पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्थित बसई गांव के पास बाइकर्स ग्रुप के साथ मारपीट करने वाले और बेसबॉल बैट से हमला करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में एक बाइकर घायल गया था, जबकि उसकी महंगी बाइक को भारी नुकसान पहुंचा था। आरोपी युवक दिल्ली में जिम चलाते हैं, और उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी से बाइक राइडर्स ग्रुप का पीछा करते हुए उन्हें रास्ते में रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की थी। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवकों को खोज निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बदमाशों का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ र...