गुरुग्राम, जून 21 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे पचगांव चौक के पास तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर हो गई। इससे बस का सतुंलन बिगड़ गया और वह हाईवे के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार दिल्ली के हवलदार अशोक कुमार यादव की मौत हो गई। दस से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और राहगीरों ने बस के शीशे और छत को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। दिल्ली की रहने वाली 35 वर्षीय आस्था राघव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी नौ साल की बेटी के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड से राजस्थान के नीमराना जाने के लिए राजस्थान रोडवेज बस (नंबर आरजे 20पीबी2421) में बैठी थी। बस में करीब 20 सवारियां थीं। आस्था के मुताबिक, चालक बस को बहुत तेज रफ्तार और लापरवाही से च...