गुरुग्राम, जनवरी 27 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम को विकास का एक बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को गुरुग्राम में तिरंगा फहराने के बाद सीएम सैनी ने ऐलान किया कि मिलेनियम सिटी में 1,000 एकड़ में फैली एक भव्य टाउनशिप तैयार की जा रही है।क्या है ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट? सीएम सैनी ने बताया कि 'ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट' के तहत यह नई टाउनशिप विकसित की जा रही है। उन्होंने गुरुग्राम को आईटी और स्टार्टअप्स के लिए एक ग्लोबल हब बताया। सरकार का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना है, जिसके लिए अब निवेशकों को मंजूरी महज 12 दिनों के भीतर सुनिश्चित की जा रही है।अर्थव्यवस्था में हरियाणा नंबर 1 अपने भाषण में सीएम ने हरियाणा की आर्थिक ताकत का जिक्र करते हुए बताया कि भारत के कुल क्षेत्रफल का केवल 1.34% और जनसंख्या का 2.09% ह...