फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बसई रोड को गड्ढामुक्त करने की तैयारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस रोड की मरम्मत कर दी जाएगी। इस रोड के नए सिरे से निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत अगले साल निर्माण शुरू होगा। मौजूदा समय में बसई रोड की हालत बदतर अवस्था में है। इस वजह से सारा दिन इस रोड पर धूल मिट्टी उड़ती रहती है, जिससे आसपास विकसित कॉलोनियों के निवासी और दुकानदार बेहद परेशान हैं। पटौदी चौक से लेकर बसई चौक तक सड़क की हालत काफी दयनीय है। ऐसे में दुपहिया वाहनों के स्लिप होने का खतरा बना रहता है। इस रोड पर सेक्टर-नौ, नौए, 10 के अलावा कृष्णा नगर, देवीलाल कॉलोनी, फिरोजगांधी कॉलोनी, रविनगर, विकास नगर, बसई इंक्लेव, बलदेव न...