नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नवरात्रि के 9 दिनों देवी दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा का विधाना है। इस समय मंदिरों में मां के जयकारों की गूंज हो रही है। गुरुग्राम में प्राचीन मंदिरों में से एक है मां शीतला का मंदिर। जिसे एक तरह से गुरुग्राम की देवी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर में चुनरी बांधने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है। मां शीतला को ब्राह्मण, क्षत्रिय,वैश्य और जाट, गुर्जर जैसे कई समाज की कुलदेवी माना जाता है और पूजा जाता है। मां शीतला के मंदिर में बच्चों के मुंडन जैसे शुभ संस्कार के साथ ही मन्नत भी मांगी जाती है। यहां पर महिलाएं संतान पाने की कामना के साथ भी पूजा अर्चना कहती है। वहीं मान्यता है कि अगर किसी को गुरुग्राम में अपनी तरक्की चाहिए तो उसे शीतला मां के दरबार में दर्शन कर हाजिरी जरूर लगानी चाहिए।मंदिर का है महाभारत का...