गुरुग्राम, अगस्त 21 -- गुरुग्राम के सेक्टर 10 इलाके में बहादुरगढ़ एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशों द्वारा रेवाडी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली मारने वाले मामले में बहादुरगढ़ एसटीएफ द्वारा इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। ये दोनों बदमाश रोहित गोदारा गैंग के हैं। आपको बता दें कि रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। फिलहाल बहादुरगढ़ एसटीएफ की गिरफ्त में नितिन और यशपाल नाम के दो शूटर हैं। इनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...