गुरुग्राम, नवम्बर 7 -- गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित सरस्वती कुंज कॉलोनी में अवैध रूप से डाली गई 670 झुग्गियों पर शुक्रवार को बुलडोजर कार्रवाई हुई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस तोड़फोड़ अभियान के तहत किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। दोपहर करीब 12 बजे नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में एक तोड़फोड़ दस्ता इस कॉलोनी में पहुंच गया। दो दिन पहले मुनादी करवाकर अवैध रूप से डली झुग्गियों में रहने वाले लोगों को इन्हें खाली करने के आदेश जारी किए थे। अधिकांश झुग्गियां जब तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा तो खाली हो चुकी थी। करीब एक घंटे का समय झुग्गियों को खाली करने के लिए और दिया गया। डीटीपीई का आदेश मिलने के बाद तोड़फोड़ ...