गुरुग्राम, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। बुधवार को जहां हरित क्षेत्र में बनी 100 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया, वहीं भोंडसी गांव में भी 7 अवैध निर्माण बुलडोजर की मदद से गिराए गए।हरित क्षेत्र में 100 झुग्गियां गिराईं गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-31 के हरित क्षेत्र में अवैध रूप से बनी 100 झुग्गियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया। आरोप है कि इन झुग्गियों से हर माह आसपास गांव के कुछ लोग तीन लाख रुपये प्रति माह अवैध वसूली कर रहे थे। सेक्टर-31 में जीएमडीए की करीब 3 एकड़ जमीन पर पिछले 15 साल से यह झुग्गियां डली हुई थीं। आरडब्ल्यूए की तरफ से इस सिलसिले में जीएमडीए के डीटीपी को शिकायत दी थी। यह झुग्गियां झाड़सा रोड से सटे हरित क्षेत्र में थीं। ...