गुरुग्राम, मई 29 -- गुरुग्राम में एकबार फिर बड़ी बुलडोजर कार्रवाई सामने आई है। अवैध रूप से पनप रही पांच कॉलोनियों को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार को जमींदोज कर दिया। ये कॉलोनियां गांव बहरामपुर में पनप रही थी। पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चला। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता सुबह गांव बहरामपुर में पहुंच गया। इस गांव में साढ़े 12 एकड़ में अवैध रूप से पांच कॉलोनियां काटी जा रही थी। डीटीपीई के आदेश के बाद बुलडोजर ने इन कॉलोनियों में प्रॉपर्टी डीलर का एक कार्यालय, 27 मकान बनाने के लिए बनाई गई चारदीवारी के अलावा सड़क को उखाड़ दिया। इसके अलावा सेक्टर-67 में बेस्टैक पार्क व्यू के समीप अवैध रूप से बने एक कूड़ा घर को तोड़ा गया। पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस अभियान के तहत किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इस बीच गुरुग्...