गुरुग्राम, जून 7 -- गुरुग्राम में एक बार फिर बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिला है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने साउथ सिटी-एक में शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। बिना इजाजत गलियों में लगाए गए 51 गेट के अलावा अवैध निर्माण को भी मलबे में तब्दील कर दिया। इस अभियान का आरडब्ल्यूए ने हल्का विरोध किया। दोपहर एक बजे डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास विकसित साउथ सिटी एक कॉलोनी मे पहुंच गया। इस कॉलोनी की गलियों में अवैध रूप से गेट लगाए गए थे। इसकी शिकायत जिला उपायुक्त और डीटीपीई कार्यालय में पहुंच रही थी। इस पर डीटीपीई ने तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। डीटीपीई के आदेश पर बुलडोजर ने गलियों में लगे गेट तोड़ना शुरू कर दिया। इस वजह से लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। लो...